नयी दिल्ली 18 सितम्बर (कड़वा सत्य) केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग के जैविक विनिर्माण एवं जैविक फाउंड्री कार्यक्रम के लिए 9 हजार 197 करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दे दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। इसके तहत जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) की दो प्रमुख योजनाओं का एक नई योजना ‘जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान नवाचार और उद्यमिता विकास (बायो-आरआईडीई) के साथ विलय कर दिया गया है।