औरैया, 14 सितंबर (कड़वा सत्य) उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना कस्बे में माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में मेजबान टीम का दबदबा रहा।
गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज में शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर वर्ग में 15 स्वर्ण समेत 25 पदक जीतकर औरैया जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि15 पदकों के साथ कानपुर नगर द्वितीय एवं आठ पदकों के साथ फर्रूखाबाद तृतीय स्थान पर रहा। बालकों में कानपुर के हर्षित वर्मा ने सर्वाधिक 175 किलो, जबकि बालिकाओं में औरैया की कशिश मिश्रा ने सर्वाधिक 95 किलो वजन उठाया।