नयी दिल्ली, 08 अप्रैल (कड़वा सत्य) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पानी और स्वास्थ्य चुनी हुई सरकार के अधीन है इसलिए इस मामले में उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना मंत्रियों को आदेश नहीं दे सकते हैं।
श्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल की ओर से गृह विभाग को लिखे गये पत्र पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि बिल्ली के भाग्य से छींका नहीं टूटता है। उपराज्यपाल को थोड़ा संविधान को भी समझना चाहिए। उपराज्यपाल पानी, स्वास्थ्य, पर्यावरण और वन की बात कर रहे हैं। यह सारे राज्य सरकार को स्थानांतरित विषय हैं जो चुनी हुई सरकार के अधीन आते हैं। संविधान के कौन से अनुच्छेद ने उपराज्यपालको यह शक्ति दे दिया है कि वह चुने हुए मंत्रियों को बुलाकर इस पर आदेश दे सकते हैं। यह उपराज्यपाल को बताना चाहिए।