दुबई 20 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय महिला टीम की धाकड़ बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने मंगलवार को जारी महिलाओं की ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है।
मंधाना एक स्थान के सुधार के साथ शीर्ष तीन में पहुंच गई हैं। मंधाना के नाम 738 रेटिंग अंक है और वह वनडे प्रारूप में भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली बल्लेबाज हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस सूची में अपना नौवां स्थान बरकरार रखा है।
मंधाना टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अपने चौथे स्थान का बचाव करने में सफल रही।
समरविक्रमा और आयरलैंड की सलामी बल्लेबाज गैबी लुईस करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे। श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेले गये दूसरे टी20 मैच में 44 गेंद में 65 रन बनाने वाली समरविक्रमा तीन स्थान के सुधार के साथ 13वें तो वहीं 75 गेंद में 119 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाली लुईस चार स्थान के सुधार के साथ 21 स्थान पर पहुंच गयी। लुईस इससे पहले जुलाई 2022 में इस रैंकिंग पर पहुंची थी।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने हाल ही में संपन्न हुये महिला एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था हालांकि टीम फाइनल में मेजबान श्रीलंका से हार गयी थी। अब टीम को तीन अक्टूबर से यूएई में महिला टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है। भारत का पहला मुकाबला चार अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा।
कड़वा सत्य