नयी दिल्ली, 13 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय कृषक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण बीर चौधरी ने मक्के के आयात को प्रोत्साहित करने की सरकार की नीति को स्थानीय किसानों के हित को प्रभावित करने वाली बताते हुए सरकार से इस पर तत्काल पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।
भारतीय राज्य फार्म निगम के अध्यक्ष रह चुके श्री चौधरी ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिख कर मक्का आयात के बारे में हाल ही में किए गए भारत सरकार के फैसले पर गहरी चिंता जतायी है। उन्होंने कहा, “सरकार द्वारा मक्का का आयात विशेषतः उस समय पर करना जब कि नई फसल बाजार में आने के लिए तैयार है, किसानों के प्रति संवेदनहीनता ही नहीं बल्कि कुठाराघात है।”