इंफाल, 30 जुलाई (कड़वा सत्य) मणिपुर में तामेंगलोंग जिले के डिमथानलॉन्ग गांव में भूस्खलन की वजह से एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गयी तथा पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि रिंग्सिनलुंग काहमेई सोमवार रात अपने परिवार के साथ घर में थे, जब भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ। घर में मौजूद सभी लोग भूस्खलन की चपेट में आ गये, जिससे मां और बच्चे की मौत हो गयी।
रिंग्सिनलुंग की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए इंफाल ले जाया गया है।
कड़वा सत्य