नयी दिल्ली, 10 सितंबर (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में जब तक ‘आप’ की सरकार है, तब तक किसी को भी बेघर नहीं होने दिया जाएगा।
श्री सिसोदिया ने यहाँ पुराना बारापुला के पास बसी मद्रासी कैंप में रह रहे लोगों ने मिलने के बाद कहा,“ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी दिल्ली में आतंक मचा रखा है। भाजपा, उपराज्यपाल से कहकर अफसरों को डराती-धमकाती हैं और उनसे नोटिस दिलवाती है। इसके बाद भाजपा वाले आकर खुद प्रदर्शन भी करते हैं। श्री सिसोदिया ने कहा कि मद्रासी कैंप में 50-60 साल से ज्यादा समय से लोग रह रहे हैं। बिना पुनर्वास की कोई व्यवस्था किए इन लोगों को विस्थापित नहीं जा सकता है, ये गलत हैं। आम आदमी पार्टी इन लोगों के साथ खड़ी है और हम इस तरह इनकी झुग्गियों को नहीं टूटने देंगे।”