नयी दिल्ली, 20 सितंबर (कड़वा सत्य) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मद्रास उच्च न्यायालय में पांच अतिरिक्त न्यायाधीशों को वहां स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। यह जानकारी विधि एवं न्याय मंत्रालय की शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी गयी।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘ भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के प र्श के बाद, मद्रास उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के रूप में निम्नलिखित अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की ।