नयी दिल्ली 11 सितंबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि मध्यप्रदेश को न्यूनतम समर्थन मूल्य – एमएसपी पर सोयाबीन खरीद की अनुमति दी गयी है।
श्री चौहान ने यहां कहा कि कल रात को ही मध्य प्रदेश सरकार का प्रस्ताव आया है जिसमें एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद की अनुमति मांगी गयी है। इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गयी है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के किसान चिंतित थे। सोयाबीन के दाम कम थे और किसानों की नुकसान हो रहा है। इससे पहले महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों को एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद की अनुमति दी गयी है।