भोपाल, 06 मई (कड़वा सत्य) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान मंगलवार सुबह सात बजे सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रारंभ होगा।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल संसदीय क्षेत्रों में मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो गयी हैं। आज मतदान दल आवश्यक निर्वाचन सामग्री के साथ अपने संबंधित मतदान केंद्र पहुंचेंगे। मतदान शाम छह बजे तक होगा। इन नौ संसदीय क्षेत्रों में कुल 74 प्रत्याशियों की किस्मत दाव पर लगी है।
सभी की निगाहें मुख्य रूप से गुना, विदिशा और राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में लगी हुयी हैं, जहां से क्रमश: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (भाजपा), पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (भाजपा) और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (कांग्रेस) चुनाव मैदान में हैं।
श्री सिंधिया का गुना में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह से है। जबकि भाजपा के मजबूत गढ़ विदिशा में कांग्रेस ने श्री शिवराज सिंह चौहान के सामने श्री प्रतापभानु शर्मा और राजगढ़ से श्री दिग्विजय सिंह के सामने भाजपा ने मौजूदा सांसद रोडमल नागर पर दाव खेला है।
मध्यप्रदेश में कुल चार चरणों में मतदान प्रस्तावित है। मंगलवार को तीसरे चरण के बाद शेष आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान 13 मई को होगा। शुरूआती दो चरणों में 12 क्षेत्रों में मतदान हो चुका है।
प्रशांत
कड़वा सत्य