सैंटियागो, 5 फरवरी (कड़वा सत्य) मध्य चिली के वालपराइसो क्षेत्र के जंगल में लगी आग के कारण मरने वालों की संख्या 99 हो गई है।
चिली की कानूनी चिकित्सा सेवा (एसएमएल) ने रविवार को यह जानकारी दी। एसएमएल के मुताबिक शुक्रवार को लगी आग से अब तक 32 पीड़ितों की पहचान हुयी है।
एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, “एसएमएल को वालपराइसो क्षेत्र में हो रही त्रासदी पर खेद है।” एजेंसी ने कहा कि सैंटियागो के पेशेवरों के सहयोग से क्षेत्र की सभी तकनीकी, चिकित्सा और प्रशासनिक टीमें आपात स्थिति से निपटने में जुटी हुयी हैं।
वहीं, चिली की राष्ट्रीय आपदा रोकथाम एवं प्रतिक्रिया सेवा द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी सैंटियागो से लगभग 100 किलोमीटर पश्चिम में स्थित वालपराइसो में 11,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर फैले जंगल नष्ट हो गए हैं।
आग पर काबू पाने और क्षेत्र में अधिक संसाधन पहुंचाने के लिए सेना तैनात करने के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है। यह आग देश में हाल के दशकों में सबसे भीषण आग है।
संतोष
/डेस्क