नागपुर 06 मार्च (कड़वा सत्य) गेंदाबाजों और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ सेमीफाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश को 62 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल में पहुंच गया है। जहां उसकी भिंड़ंत 10 मार्च को 41 बार की चैंपियन मुंबई होगी। विदर्भ की टीम ने भी दो बार खिताब जीता है।
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेले गये इस मुकाबले में पहली पारी में विदर्भ की शुरुआत खराब रही थी। सलामी बल्लेबाज अथर्व तायड़े ने 39 रन करुण नायर ने 105 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी और पूरी टीम 170 रन पर सिमट गई थी। कप्तान अक्षय महज एक रन और टीम के तीन खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए थे।