नयी दिल्ली, 18 जुलाई (कड़वा सत्य) मुंबई बाजार में सूचीबद्ध गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी मनीबॉक्स फाइनेंस लिमिटेड (मनीबॉक्स) ने 271 करोड़ रुपये तक की इक्विटी पूंजी जुटाने की योजना की बुधवार को घोषणा की।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह निर्णय बुधवार को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया। निदेशक मंडल ने प्रेफरेंशियल शेयरों के माध्यम से 158 करोड़ रुपये तथा प्रवर्तकों और गैर-प्रवर्तक दोनों प्रकार के निवेशकों से 113 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।