नयी दिल्ली, 28 जुलाई (कड़वा सत्य) श्री मनोज मित्तल ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार संभाला है। यह जानकारी सिडबी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में दी गयी है।
केेंद्र सरकार ने इससे पहले श्री मित्तल को सिडबी के सीएमडी पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया था।
श्री मित्तल को वित्त क्षेत्र में 33 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। इस अवधि में उन्हें भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (आईएफसीआई) में प्रबंध निदेशक एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी तथा सिडबी में उप प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य करने का भी अनुभव है।
सिडबी की स्थापना 02 अप्रैल 1990 में की गयी थी। इसका मुख्यालय लखनऊ में है और इसके कार्यालय देश में विभिन्न जगहों पर स्थापित किए गए हैं । यह लघु उद्योग क्षेत्र के संवर्द्धन, वित्तपोषण और विकास तथा इसी तरह की गतिविधियों में लगी अन्य संस्थाओं के कार्यों में समन्वयन के लिए प्रमुख वित्तीय संस्था है।
,
कड़वा सत्य