कोलकाता, 30 जुलाई (कड़वा सत्य) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह को मौजूदा पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
सुश्री बनर्जी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट बधाई संदेश में कहा, “ पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत के लिए दूसरा कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को हार्दिक बधाई! मुन भाकर को विशेष बधाई, जो ी के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रचा है। मेरी कामना है कि टीम इंडिया पेरिस में हमें आश्चर्यचकित करती रहे! हमें उन पर गर्व है।”