लिलोंग्वे, 11 जून (कड़वा सत्य) मलावी के राष्ट्रपति लाजर चकवेरा ने सोमवार सुबह उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा वाले विमान के लापता होने के बाद खोज और बचाव प्रयासों में मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है।
श्री चकवेरा ने सोमवार देर शाम टेलीविज़न पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि उन्होंने पड़ोसी देशों और अमेरिका, ब्रिटेन, नॉर्वे और इज़राइल सहित अन्य देशों से सहायता मांगी है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय विमान मिलने तक देश की सुरक्षा एजेंसियों को उच्च तकनीक खोज और बचाव तकनीक के साथ समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।