वाशिंगटन, 08 सितंबर (कड़वा सत्य) अमेरिका के प्रसिद्ध उद्यमी एलन मस्क ने दो साल में मंगल ग्रह पर स्टारशिप अंतरिक्ष यान की पहली मानव रहित उड़ान और उसके बाद दो साल बाद एक और मानवयुक्त मिशन की उम्मीद जतायी है।
श्री मस्क ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, “अगली पृथ्वी-मंगल स्थानांतरण विंडो खुलने पर मंगल ग्रह के लिए पहला स्टारशिप 02 साल में लॉन्च होगा। मंगल ग्रह पर लैंडिंग की विश्वसनीयता का परीक्षण करने के लिए ये बिना चालक दल के होंगे। अगर ये लैंडिंग अच्छी तरह से होती है, तो मंगल ग्रह के लिए पहली चालक दल वाली उड़ान चार साल में होगी।”