नयी दिल्ली 27 जनवरी (कड़वा सत्य) आसमान छूती महंगाई से उपभोक्ताओं के खर्च करने की शक्ति प्रभावित होने के दबाव में बीते वर्ष दिसंबर में खुदरा क्षेत्र के कारोबार में पांच प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई।
खुदरा कारोबारियों के संगठन रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) की सोमवार को जारी 57वें खुदरा व्यापार सर्वेक्षण में कहा गया है कि दिसंबर 2024 (02 दिसंबर से 29 दिसंबर) के दौरान खुदरा क्षेत्र ने पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछली साल की त्योहारी अवधि (04 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023) की तुलना में मामूली है। सर्वेक्षण ने खुदरा क्षेत्र के प्रमुख रुझानों को उजागर करते हुए क्षेत्रीय और श्रेणीगत प्रदर्शन की जानकारी दी।