नयी दिल्ली 30 जनवरी (कड़वा सत्य) प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 में राष्ट्रीय राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों के दल ने सात हजार स्वच्छता कर्मियों, पुलिस एवं लुओं को स्वास्थ्य वर्धक ‘आयु रक्षा किट’ वितरित की है।
संस्थान की निदेशक प्रो.(डाॅ.) सुजाता कदम ने गुरुवार को यहां बताया कि मेला के सेक्टर -21 में आयुर्वेद चिकित्सालय में छह दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया है। शिविर में अब तक 15 हजार रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। इसके साथ सात हजार स्वच्छता कर्मियों, पुलिस एवं लुओं को स्वास्थ्य वर्धक आयु रक्षा किट भी वितरित की गयी है। महाकुम्भ में 80 प्रकार की विशेष दवाएं भेजी गयी है। आयुष मंत्रालय एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के 10 चिकित्सालयों में अब तक 80 हजार रोगी लाभान्वित हो चुके हैं।