नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव रद्द करने के विरोध में शुक्रवार को यहाँ सिविक सेंटर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ प्रदर्शन किया।
‘आप’ नेता दुर्गेश पाठक ने आज यहां कहा,“ उपराज्यपाल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अनुशंसा ले लेनी चाहिए, उनको अनुशंसा लेने से किसने रोका है। उपराज्यपाल ने शहरी विकास विभाग के सेक्रेटरी से फाइल मुख्य सचिव को भेजा और मुख्य सचिव ने फाइल सीधे उपराज्यपाल के पास भेज दी। उपराज्यपाल ने तो फाइल पर मंत्री की अनुशंसा लेने की कोशिश ही नहीं की। इससे साफ है कि भाजपा और उपराज्यपाल ने पहले से ही पूरी योजना बना रखी थी कि मेयर का चुनाव नहीं कराना है।”
श्री पाठक ने कहा,“ भाजपा और उपराज्यपाल दिल्ली के अंदर दलित मेयर नहीं बनने देना चाहते हैं जबकि दिल्ली के मेयर का पद एक साल के लिए दलित प्रत्याशी के लिए आरक्षित होता है। चुनाव रद्द करने के बाद भाजपा और एलजी पूरी तरह से एक्पोज हो गए हैं। इनका दलित और संविधान विरोधी चेहरा पूरी तरह से बाहर आ गया है। आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव कराने के लिए अदालत का भी रूख कर सकती है।”
‘आप’ नेता ने कहा,“ लोकतंत्र और संविधान की हत्या करके भाजपा ने जश्न मनाया। भाजपा पार्षदों ने दलित के बेटे को मेयर बनने से रोकने के बाद निगम सदन में नाचना शुरू कर दिया। भाजपा का यह घिनौना चेहरा आज फिर देश की जनता ने देख लिया।”
,
कड़वा सत्य