नासिक 26 जनवरी (कड़वा सत्य) सीटीएल रक्षण (83,126 नाबाद) की शानदार पारियों के बाद मुकेश चौधरी और रजनीश गुरबानी की घातक गेंदबाजी की बदौलत महाराष्ट्र ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए के एक मुकाबले में रविवार को बड़ौदा को 439 रनो के विशाल अंतर से हरा दिया।
महाराष्ट्र की इस जीत ने मुबंई को रणजी ट्राफी के नॉकआउट के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जिंदा कर दिया है। इस मैच के बाद ग्रुप की अंक तालिका में जम्मू कश्मीर 29 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि बड़ौदा 27 अंक के साथ दूसरे और मुंबई 22 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है वहीं महाराष्ट्र सहित ग्रुप की अन्य टीमें नॉकआउट चरण में क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर है।