मुबंई 22 जून (कड़वा सत्य) महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफ़ी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ समद फ़ल्लाह ने शनिवार को प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
समद ने रणजी ट्रॉफ़ी में 272 विकेट लिए थे जबकि प्रथम श्रेणी के कुल 78 मैचों में 28.48 की औसत से उनके नाम 287 विकेट हैं। फ़ल्लाह ने लिस्ट ए में कुल 75 जबकि टी20 में कुल 62 विकेट चटकाए। उन्होंने 2010 में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में चार विकेट चटकाए थे।