मुंबई, 13 मई (कड़वा सत्य) महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 11 संसदीय क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया और मतदान शाम छह बजे तक होगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पश्चिमी महाराष्ट्र की पांच सीटों, उत्तरी महाराष्ट्र की तीन सीटों और मराठवाड़ा क्षेत्र की शेष सीटों के लिए मतदान शुरु हुआ। चुनावी मैदान में उतरे 298 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला मतदाता आज करेंगे।
सू्त्रों ने बताया कि मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी, नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद और बीड में मतदान शाम छह बजे तक होगा, बाकी जगहों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को कतार में खड़े हुए देखा गया है। राज्य के 11 सीटों के लिए 1.18 करोड़ से अधिक पुरुष, 1.09 करोड़ महिलाएं और 1,272 उभयलिंगी सहित कुल 2.28 करोड़ से अधिक मतदाता अपने चहेते उम्मीदवार के लिए मतदान करेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने 53,959 मतपत्र इकाइयों, 23,284 नियंत्रण इकाइयों और 23,284 वीवीपीएटी मशीनों से सुसज्जित कुल 23,284 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं।
सभी सीटों पर महायुति और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है। जबकि वंचित बहुजन अगाढ़ी (वीबीए) दोनों दलों के लिए चुनौती बना हुआ है।
पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच लोकसभा सीटों पर तुलनात्मक रूप से कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। पुणे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के रवींद्र धांगेकर के खिलाफ पूर्व मेयर मुरलीधर मोहोल को मैदान में उतारा है।
शिरूर में मौजूदा शरद पवार की राकांपा पार्टी से सांसद अमोल कोल्हे का मुकाबला राकांपा (अजित पवार) के पूर्व सांसद शिवाजीराव अधलराव-पाटिल से है। मावल में मुकाबला दो शिवसेनाओं के बीच है। शिंदे गुट के मौजूदा सांसद श्रीरेंज बार्ने का मुकाबला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के संजोग वाघेरे से है। अहमदनगर में भाजपा के मौजूदा सांसद डॉ. सुजय राधाकृष्ण विखे-पाटिल और राकांपा (शरद पवार) के नीलेश लंके के बीच सीधा मुकाबला है।
शिरडी आरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में त्रिकोणीय लड़ाई है, जहां एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने पूर्व सांसद और शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार भाऊसाहेब वाकचौरे के खिलाफ मौजूदा सांसद सदाशिव लोखंडे को नामांकित किया है, जो वीबीए के उम्मीदवार के खिलाफ हैं। पूर्व कांग्रेस नेता उत्कर्षा रूपावते उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार स्मिता वाघ और यूबीटी उम्मीदवार करण पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
रावेर निर्वाचन क्षेत्र में मौजूदा भाजपा सांसद रक्षा खडसे का मुकाबला राकांपा-(शरद पवार) उम्मीदवार श्री पाटिल से है।
नंदुरबार में मौजूदा सांसद हीना गावित फिर से कांग्रेस के अधिवक्ता गोवाल कागाडा पदवी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में मौजूदा एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील का मुकाबला यूबीटी के उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे और शिंदे सेना के उम्मीदवार संदीपन भुमरे से है, जबकि वीबीए के अगाधी अफसर खान भी यहां चुनाव मैदान में हैं।
प्रमुख मुकाबलों में से एक बीड में है, जहां भाजपा ने दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बड़ी बेटी पंकजा मुंडे को मौका दिया है, जिनका मुकाबला राकांपा (शरद पवार) के मराठा उम्मीदवार बजरंग सोनावणे से है। वीबीए भी यहां चुनाव लड़ रही है।
जालना निर्वाचन क्षेत्र में मौजूदा भाजपा सांसद और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे कांग्रेस उम्मीदवार डॉ कल्याण काले के खिलाफ लगातार छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं। अभी तक किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।
,
कड़वा सत्य