नयी दिल्ली, 02 जुलाई (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल के नेतृत्व में मंगलवार को विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की और महिलाओं की समस्याओं से संबंधित उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमती अन्नपूर्णा से महिलाओं के लिए प्रोद्यौगिकी कौशल विकास और स्वरोजगार को बढ़ाने, शैक्षणिक संस्थानों में महिला विकास केंद्र खोलने, स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति, सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन उपलब्ध कराने, महिला एवं बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए उपाय, कामकाजी महिलाओं हेतु शहरों में छात्रावासों का निर्माण, पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार और चुनाव नतीजों के बाद महिलाओं के साथ हिंसक घटनाओं को अंजाम देने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।