नयी दिल्ली 15 मई (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रस्ताव अस्वीकर करने पर एक महिला की हत्या के मामले में कर्नाटक पुलिस को नोटिस जारी किया है और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।
महिला आयोग ने बुधवार को यहां बताया कि आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने प्रस्ताव अस्वीकार करने पर कर्नाटक में 21 वर्षीय एक महिला की हत्या पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होेंने राज्य पुलिस को इस मामले की जांच करने और उस पर तेजी से कार्रवाई के निर्देश भी दिये हैं।