नयी दिल्ली 22 अप्रैल (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय महिला आयोग ने कर्नाटक में एक महिला के साथ दुष्कर्म और बलपूर्वक धर्मांतरण पर राज्य पुलिस को नोटिस भेजकर तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।
महिला आयोग ने सोमवार को यहां बताया कि कर्नाटक में एक 28 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म और बलपूर्वक धर्मांतरण की खबरें मीडिया में हैं जो बेहद चिंताजनक और निंदनीय हैं। महिला आयोग ने कहा कि यह घटना निंदनीय है और आयोग इस पर स्वत् संज्ञान ले रहा है।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है और तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट भेजने को कहा है।
आयोग ने कहा है कि कर्नाटक में महिलाओं के बलपूर्वक धर्मांतरण के मामले लगातार बढ़ रहे है और आयोग इस पर चिंता व्यक्त करता है। हाल में एक युवा महिला की हत्या कर दी गयी और कारण बताया गया कि उसने अन्य धर्म के व्यक्ति से विवाह करने से इंकार कर दिया था।
सत्या.साहू
कड़वा सत्य