नयी दिल्ली 15 मई (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय महिला आयोग ने केरल में एक नवविवाहिता के साथ घरेलू हिंसा और पुलिस की निष्क्रियता पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य पुलिस को नोटिस जारी किया है और तीन दिन भीतर जवाब मांगा है।
महिला आयोग ने बुधवार को यहां बताया कि आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस संबंध में मीडिया में आये समाचारों को देखकर स्वत: संज्ञान लिया है। मीडिया के अनुसार केरल के पारावुर में एक नवविवाहित के साथ उसके पति ने हिंसा की है जिससे उसे गंभीर चोटें आयी है। नवविवाहिता का आरोप है कि पुलिस उसकी शिकायत पर निष्क्रिय बनी रही।