नयी दिल्ली 13 मई (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय महिला आयोग ने राज्य सभा सांसद और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाती मालीवाल के साथ दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर कथित मारपीट पर कार्रवाई की मांग की है।
महिला आयोग ने सोमवार को यहां बताया कि आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस मामले की जांच के लिये जांच दल भेजने की मांग की है। आयोग ने कहा कि इस मामले में न्याय किया जाना चाहिये और दोषियों को न्याय के समक्ष लाया जाना चाहिये।
आयोग ने कहा है कि दिल्ली पुलिस को इस संबंध में एक पत्र भेजा जा रहा है, जिसमें तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी गयी है।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बताया कि सुबह मुख्यमंत्री आवास से किसी महिला के साथ मारपीट करने के दो फोन मिले और बाद में सुश्री मालीवाल स्वयं थाने आयी, लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी।
सत्या.श्रवण
कड़वा सत्य