पेरिस 10 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक और दीक्षा डागर शनिवार को पेरिस ओलंपिक में महिला गोल्फ स्पर्धा के आखिरी दिन नहीं पहुंच सकी पदक तक। दोनों गोल्फर क्रमशः टी25 और टी49 स्थान पर रही।
भारत की नंबर वन महिला गोल्फर अदिति अशोक गुरुवार को दूसरे राउंड के बाद टी14 पर थीं। तीसरे राउंड के बाद वह 26 स्थान नीचे खिसककर टी40 पर पहुंच गईं, लेकिन शनिवार को 4-अंडर 68 के स्कोर से उन्हें दो ओवर 290 के अंतिम स्कोर के साथ 11 स्थान का फायदा हुआ।