दुबई 17 सितंबर (कड़वा सत्य) संयुक्त अरब अमीरात में तीन अक्तूबर से शुरू हो रहे महिला टी-20 विश्वकप विजेता टीम को लगभग 19.5 करोड़ रूपए की राशि मिलेगी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को महिला टी-20 विश्वकप के लिये दोगुना से अधिक पुरस्कार राशि की घोषणा की। इस बार विजेता टीम को मिलने वाली राशि पिछले टी-20 विश्वकप के विजेता टीम को दी गई राशि से यह लगभग 134 प्रतिशत अधिक है। 2023 में इस टूर्नामेंट के विजयी टीम को लगभग 8.5 करोड़ की राशि दी गई थी।