नयी दिल्ली, 24 जनवरी (कड़वा सत्य) पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हिमाचल के हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (आप) और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला विरोधी करार दिया है।
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय राजधानी के मंगोलपुरी, नयी दिल्ली और द्वारका विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा, “आप और श्री केजरीवाल के शासनकाल में आज दिल्ली में महिलाओं पर अत्याचार, उनका अपमान आम बात हो गई है। नारी शक्ति के प्रति इनके पाप के कारनामों की सूची अंतहीन है। श्री केजरीवाल ने अपनी ही सांसद स्वाति मालीवाल को घर बुला कर पिटवाया, फिर अपने नेताओं से लगातार उनके ऊपर अभद्र टिप्पणियां करवाई। श्री केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी की नेता एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की फोटो आप के चुनावी पोस्टरों से ग़ायब कर दी।”