नयी दिल्ली 11 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय रेलवे ने कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के शक्तिनगर क्षेत्र में एक मालगाड़ी के बेपटरी होने की घटना पर कांग्रेस के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि यह ट्रैक, वैगन एवं इंजन रेलवे के अधिकार में नहीं बल्कि विद्युत संयंत्र के अधीन है।
रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस द्वारा अनपारा तापविद्युत संयंत्र के अंदर संयंत्र के रेल ट्रैक पर कोयले की ढुलाई करने वाले कुछ वैगन और इंजन बेपटरी होने की घटना को लेकर एक्स पर एक पोस्ट की गई है। इसमें एक वीडियो भी साझा किया गया है और उसे भारतीय रेलवे की विफलता के तौर पर प्रदर्शित किया गया है।
सूत्रों ने कहा कि उसी वीडियो से पता चलता है कि बेपटरी हुए वैगनों पर उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड लिखा है। सूत्रों के अनुसार रेलवे लाइन, वैगन एवं इंजन संयंत्र की है और उसे परिचालित करने वाले कर्मचारी भी निगम के कर्मचारी हैं।
कांग्रेस की उक्त पोस्ट के जवाब में रेलवे ने भी उत्तर दिया है और कहा है :-“महोदय,
•लोकोमोटिव भारतीय रेलवे का नहीं है,
•यह ट्रैक भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे का हिस्सा नहीं है, और
•वैगन का स्वामित्व भी भारतीय रेलवे के पास नहीं है।”
रेलवे के सूत्रों ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से देश के कुछ राजनीतिक दल और उनका ईकोसिस्टम लगातार भारतीय रेल के बारे में फर्जी एवं असत्य सूचनाएं फैला कर जनता को भ्रमित कर रहें हैं। कुछ ही दिन पहले एक पुरानी वीडियो को फिर से पोस्ट करके नया वीडियो बताया गया और फर्जी खबर फैलाई गई कि ट्रेन बेपटरी हुआ है।
सूत्रों ने कहा कि ऐसा ही कुछ आज फिर से देखने को मिला है। एक ट्रेन दुर्घटना को भारतीय रेल का बता कर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी हाल ही में संसद में इसका उल्लेख किया करते हुए नाराजगी जाहिर की थी।
,
कड़वा सत्य