नयी दिल्ली 26 सितंबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने गुरुवार को बुडापेस्ट में 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय शतरंज टीमों को सम्मानित किया।
आज यहां इस दौरान शतरंज खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान डॉ मनसुख मांडविया ने शतरंज के साथ भारत के समृद्ध संबंध को रेखांकित करते हुए कहा कि यह खेल भारत में उत्पन्न हुआ है और यह देश की सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत का अभिन्न अंग है।