नयी दिल्ली,11 जून (कड़वा सत्य ) डॉ. मनसुख मांडविया ने मंगलवार को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्रालय का कार्यभार संभाला।
डाॅ. मांडविया आज सुबह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कार्यालय श्रम शक्ति भवन पहुंचे तो श्रम एवं रोजगार सचिव सुमिता डावरा तथा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “ हमारे श्रमिक भाइयों-बहनों की नये भारत के निर्माण में भूमिका को सुदृढ़ करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पूरी ईमानदारी से कार्य करेगी।”