नयी दिल्ली 20 जुलाई (कड़वा सत्य) केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू को शनिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी।
डा. मांडविया ने आज सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “मीराबाई चानू को पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए ढेरों शुभकामनाएँ। आपकी लगन और दृढ़ता वाकई प्रेरणादायक है। हमें आपकी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी।”