देहरादून, 04 फरवरी (कड़वा सत्य) उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को अपने शिविर कार्यालय से स्थानीय पर्वतारोही अंकित कुमार को दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोंटी माउंट किलिमंजारो पर ध्वजारोहण के लिए फ़्लैग ऑफ़ किया। यह पहाड़ी चोटी की ऊंचाई समुद्र तट से 5895 मीटर है।
श्री जोशी ने अंकित कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनका शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड से सम्मानित दिवंगत पर्वतारोही सविता कंसवाल को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से यह अभियान माउटेनियर अंकित कुमार द्वारा प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि अंकित के पांव में रॉड पड़े होने के बाद भी इनके द्वारा समर्पित होकर उस किलिमंजारो की चोंटी फतह करने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि माउटेनियर अंकित कुमार युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।
इस अवसर पर, सचिव, उत्तराखण्ड एथलेटिक्स के.जे.एस कलसी, अन्तरराष्ट्रीय कोच गुरफूल सिंह, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह नेगी, सविंद्र सिंह, राष्ट्रीय कोच अवतार सिंह आदि उपस्थित थे।
सुमिताभ.संजय