नयी दिल्ली 18 अगस्त (कड़वा सत्य) झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक चंपाई सोरेन के पार्टी में अपमानित और निराश होने की सार्वजनिक घोषणा के बाद रविवार को केन्द्रीय मंत्री जीतन माझी ने ‘केन्द्र में सत्तारुढ राजग परिवार में उनका स्वागत किया।’
श्री चंपाई सोरेन रांची से आज ही नयी दिल्ली पहुंचे थे और पिछले कुछ दिनों से उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की चर्चाओं के बीच उन्होंने झामुमो में अपने साथ अपमानजनक व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया में एक लंबा पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने पार्टी से अपने दुराव का ठोस संकेत दिया है।