नयी दिल्ली,24 अक्टूबर (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में नगर निगम संचालित पार्क में खुले में चलने जिम में मशीन का एक हिस्सा गिरने से चार वर्षीय बच्चे की मौत की घटना पर दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त और नयी दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) के सचिव को गुरुवार को नोटिस जारी किया।
आयोग ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए चार सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है।