नयी दिल्ली 17 जनवरी (कड़वा सत्य) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को अलग-अलग देशों के राजदूतों के साथ बैठक की और राज्य में बड़े स्तर पर निवेश के बारे में चर्चा की।
राजदूतों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पंजाब को अपार संभावनाएं और मौकों का केंद्र बताते हुये उनको अपने-अपने देशों की कंपनियों के द्वारा राज्य में निवेश करने के लिए न्योता दिया। उन्होंने कहा कि देश के औद्योगिक केंद्र के तौर पर तेज़ी से उभर रहे पंजाब में निवेश करके कंपनियों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में संपूर्ण भाईचारा, शान्ति और सदभावना जैसे मुख्य कारण ही राज्य के सर्वांगीण विकास और ख़ुशहाली का केंद्र हैं।