नयी दिल्ली 05 जुलाई (कड़वा सत्य) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने अपनी पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार को चेन्नई में हत्या की तीव्र निन्दा की और राज्य सरकार से दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाने की मांग की।
सुश्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा ‘तमिलनाडु राज्य बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्ट्रांग की उनके चेन्नई स्थित घर के बाहर नृशंस हत्या अत्यंत निंदनीय है। पेशे से वकील श्री आर्मस्ट्रांग राज्य में एक मजबूत दलित आवाज के रूप में जाने जाते थे। राज्य सरकार को दोषियों को सजा देनी चाहिए।’