नयी दिल्ली 26 अप्रैल (कड़वा सत्य) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद अध्यक्ष आर सी भार्गव ने वुर्चअल संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये कहा कि उच्च बिक्री मात्रा, अनुकूल कमोडिटी कीमतों, लागत में कमी के प्रयासों और उच्च गैर-परिचालन आय के कारण मुनाफे में यह बढोतरी हुयी है। वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में परिचालन से कंपनी का कुल राजस्व 38,235 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 32,048 करोड़ रुपये था।