नयी दिल्ली 23 जनवरी (कड़वा सत्य) कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्चों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 01 फरवरी से अपनी कारों के अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में 32 हजार 500 रुपये तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।
कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया, “बढ़ती इनपुट लागत और अन्य खर्चों के चलते कारों की कीमतों में बढ़ोतरी अनिवार्य हो गई है। हालांकि, हम ग्राहकों पर इसका कम से कम बोझ डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”