नयी दिल्ली 29 जनवरी (कड़वा सत्य) यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुुजुकी इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 3525 करोड़ रुपये का शुद्ध एकल लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 3130 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 12.6 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि तिमाही के दौरान उसने पिछले वर्ष की इसी अवधि के 318,60 करोड़ रुपये के मुकाबले 368,02 करोड़ रुपये की अब तक की सबसे अधिक शुद्ध बिक्री दर्ज की।