नयी दिल्ली 31 जनवरी (कड़वा सत्य) यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही में 3206.8 करोड़ रुपये का सकल लाभ अर्जित किया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 2406.1 करोड़ रुपये की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी अपने वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि चालू वित्त वर्ष की इस तीसरी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 33.1 फीसदी उछाल के साथ 3130 करोड़ रुपए रहा जो एक वर्ष पहले 2351.3 करोड़ रुपए रहा था।