नयी दिल्ली 09 सितंबर (कड़वा सत्य) माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के लागू होने से राज्यों को हुये राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए लागू किये गये क्षतिपूर्ति उपकर मार्च 2026 तक लागू रह सकता है और इस मद में 40 हजार करोड़ रुपये अधिक एकत्रित होने का अनुमान है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण की अध्यक्षता में सोमवार को हुयी 54वीं बैठक में इस पर चर्चा की गयी और जीएसटी पर क्षतिपूर्ति उपकर वसूले जाने की अवधि पर विचार करने के लिए मंत्रियों के समूह (जीओएम) बनाने का निर्णय लिया गया है।