लियोन 28 सितंबर (कड़वा सत्य) भारत की मार्टिना देवी मैबाम ने शुक्रवार को स्पेन के लियोन में आईडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में महिलाओं की +87 किग्रा स्पर्धा में दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज किए।
18 वर्षीय भारतीय वेटलिफ्टर ने कुल 237 किग्रा (स्नैच में 101 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 136 किग्रा) उठाकर छठा स्थान हासिल किया। उन्होंने 136 किग्रा क्लीन एंड जर्क के साथ-साथ कुल 237 किग्रा भार उठाकर दो सीनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिए।