नयी दिल्ली 07 अक्टूबर (कड़वा सत्य) मालदीव की प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) मुख्यालय का दौरा किया और इसके कामकाज की सराहना की।
सुश्री साजिदा मोहम्मद के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी था। बैठक के दौरान सुश्री साजिदा मोहम्मद ने कोडेक्स एलीमेंटेरियस आयोग (सीएसी) के लिए भारत के संपर्क बिंदु के साथ एक बातचीत की। इसमें खाद्य सुरक्षा मानकों और नियामक ढांचे के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की गई। प्रथम महिला को देश भर में खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए एफएसएसएआई की प्रयोगशाला तंत्र से अवगत कराया गया। इसपर सुश्री साजिदा मोहम्मद