माले, 15 सितम्बर (कड़वा सत्य) मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने कहा है कि उनके देश के सामने आ रही वित्तीय चुनौतियां अस्थायी हैं और उसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से सहायता लेने की आवश्यकता नहीं है।
देश की सरकारी मीडिया पीएसएम ने श्री ज़मीर के हवाले से यह जानकारी दी। पीएसएम ने बताया कि श्री ज़मीर फिलहाल श्रीलंका की यात्रा पर है, जहां वह व्यापक राजनयिक और आर्थिक पहुंच बनाने के मकसद से बैंकों और अधिकारियों के साथ संबंध स्थापित करेंगे।













