नयी दिल्ली, 17 सितंबर (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि अगर स्वाति मालीवाल में जरा भी शर्म है तो उन्हें राज्यसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।
श्री पांडे ने आज कहा कि स्वाति मालीवाल ऐसी इंसान हैं, जो राज्यसभा जाने के लिए आम आदमी पार्टी से टिकट लेती हैं, लेकिन प्रतिक्रिया देने और बोलने के लिए स्क्रिप्ट भाजपा से लेती हैं। अगर उनमें थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद का टिकट छोड़ देना चाहिए।