मास्को, 26 मार्च (कड़वा सत्य) रूस में बसमान जिला न्यायालय ने मास्को के उपनगरीय इलाके में एक कॉन्सर्ट हॉल में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले में शामिल तीन और लोगों की हिरासत की सोमवार को मंजूरी दे दी।
हिरासत में लिए गए लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। इसमें इसरोइल इस्लोमोव और उसके दो पुत्र दिलोवर इस्लोमोव और अमिनचोन इस्लोमोव शामिल हैं। इन लोगों पर समूह आतंकवाद का आरोप है और उन्हें 22 मई तक हिरासत में रखा जाएगा। दोषी पाए जाने पर इन्हें आजीवन कारावास की सजा मिल सकती है।